up scholarship योजना के लिए जिन-जिन लोगों ने apply किया था उनके मन में एक चीज बैठी हुई है कि आखिर में इस scholarship 2024 में कब payment आएगा और इसका पेमेंट का release डेट क्या होगा क्योंकि यहां पर बहुत सारे लोग डाउट में है कि बहुत सारे लोगों का payment आ चुका है और कुछ लोगों का पेमेंट भी नहीं आया है
तो वैसे स्थिति में भी उनके लिए यह जाना ना काफी ज्यादा अधिक आवश्यक है कि पेमेंट गवर्नमेंट अधिकतर कौन से महीने में करती है क्योंकि यहां पर जो up scholarship के लिए पेमेंट होता है
वह जनवरी के महीने से ही शुरू हो जाता है और फिर मार्च के लास्ट महीने तक पेमेंट को जारी किया जाता है खास करके up scholarship के लिए यहां तक की कई सारे लोगों को अप्रैल में भी payment रिलीज होता है तो यह सारी चीज आपको विशेष भी ध्यान रखना है कि आपका जो स्कॉलरशिप है वह अप्रैल महीने तक भी जारी हो सकती है
2024 में up Scholarship का पैसा कब आएगा?
up scholarship में पैसा 2024 में जनवरी महीने से लेकर के मार्च के लास्ट महीने तक जारी किया गया है और इसके अलावा जिन लोगों काsuspect list में नाम था अथवा किसी भी प्रकार का Rejection का सामना करना पड़ रहा था तो अगर उन्होंने Correction किया है या फिर उसके अंदर सुधार किया है
तो फिर से अप्लाई किए हैं तो उनका लगभग अप्रैल के last week तक पैसे ट्रांसफर होने की उम्मीद देखने के लिए मिलती है तो यहां पर जो पैसा ट्रांसफर करने का फ्लो है
वह देखने के लिए मिलती है लगभग जनवरी से ही मार्च और अप्रैल तक transfer किया जाता है क्योंकि दिसंबर महीने के एंड तक लोग फार्म को ही अप्लाई करते रहते हैं और जब तक इंडिया डेट नहीं आ जाता है तब तक फॉर्म को अप्लाई करते हैं
मैं अपनी छात्रवृत्ति राशि की जाँच कैसे करूँ?
- scholarship का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको pfms की official website पर जाना है
- यहां पर आपको payment status वाले बटन पर क्लिक कर देना है
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
- यहां पर आपको फॉर्म को fill – up करना है जिसमें सबसे पहले क्रांतिकारी को सेलेक्ट करें और फिर उसके बाद में अपना आवेदन संख्या को डालें अथवा आप बैंक नंबर को डालकर भी स्टेटस को चेक कर पाएंगे
- जानकारी को सही तरीके से फिल अप करने के बाद में सर्च बटन पर क्लिक कर देना है
- अब अगर आपकी scholarship का पैसा ट्रांसफर हो चुका है तो उसके लिए आपको यहां पर देखने के लिए मिल जाएगा कि यहां पैसा ट्रांसफर हुआ है और नहीं हुआ है तो उसके लिए रिजेक्शन का कारण अथवा Reject हुआ है इस ऐसा कुछ जानकारी देखने के लिए मिल जाएगा
तो इस प्रकार से आप आसानी के साथ में अपने scholarship के पैसे को चेक कर सकते हैं अथवा किसी भी योजना के अंतर्गत आपको अगर लाभ मिलता है उसकी payment status को चेक करने के लिए pfms की official website को चेक कर सकते हैं
यूपी स्कॉलरशिप में कितना पैसा मिलता है? विस्तार में
Category | Annual Scholarship Amount |
General (Urban) | ₹25,546 |
General (Rural) | ₹19,884 |
ST/SC/OBC | ₹30,000 |
हालांकि रिपोर्ट के माध्यम से जो scholarship का अमाउंट देखने के लिए मिला है वह कुछ इस प्रकार से है कि जनरल क्रांतिकारी रोल अर्बन के लिए ₹25000 और जनरल कैटेगरी रूलर के लिए ₹19000 और एससी एसटी ओबीसी के लिए ₹30000 का अमाउंट रखा गया है लेकिन यह पूरी तरह से सच नहीं है
जिन लोगों का अमाउंट ट्रांसफर किया जाता है वह पूरी तरह से स्कॉलरशिप में लगभग ₹7000 से लेकर के ₹10000 तक एवरेज अमाउंट देखने के लिए मिलती है और यह चीज अगर आपका पेमेंट आता है तो आपको भी पता होगा हालांकि गवर्नमेंट ने अपनी स्कीम में इस प्रकार से मेंशन किया है
तो आपको तो नहीं लेकिन कुछ लोगों को इस प्रकार का लाभ हो सकता है कि मिलता हो इसके बारे में हमारा कोई दवा नहीं है
यूपी सरकारी छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?
- उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए
- स्टूडेंट की फैमिली आए 2.5 लाख से ऊपर नहीं होनी चाहिए
- तथा फ्री मैट्रिक्स आवेदन करने के लिए 1 लाख से ऊपर नहीं होनी चाहिए
- स्टूडेंट का क्लास 9 अथवा क्लास 10 में होना जरूरी है इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए क्लास 9 से अप्लाई कर किया जा सकता है
इसके अलावा आपके पास कुछ मैंडेटरी कागजात होने चाहिए जैसे कि आपके पिताजी का आय प्रमाण पत्र आपका निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र का होना काफी ज्यादा आवश्यक है
तत्पश्चात ऑफिस एप्लीकेशन के लिए एलिजिबल होंगे अथवा अप्लाई कर सकते हैं साथ में आपके पास एक अच्छी मार्कशीट के साथ Institute में जमा की गई फीस के रसीद भी होना आवश्यक है जिसका उपयोग करके आप इस योजना के अंतर्गत अप्लाई कर पाएंगे
यहाँ कुछ आम प्रश्नों का उत्तर दिया गया है
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए, आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा और समाप्त होने पर आवेदन को सही तरीके से सबमिट करना होगा।
स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मापदंड क्या हैं?
स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मापदंड विभिन्न हो सकते हैं, लेकिन आमतौर पर निवास, आय, और शैक्षणिक योग्यता पर आधारित होते हैं।
स्कॉलरशिप प्राप्ति के लिए आवेदन करने का अंतिम तिथि क्या है?
स्कॉलरशिप प्राप्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होती है। आपको तारीखों को सही रूप से ध्यान में रखना चाहिए ताकि आवेदन समय पर किया जा सके।