up scholarship helpline number के माध्यम से आप शिकायत को दर्ज कर सकते हैं अथवा किसी भी प्रकार से अगर उत्तर प्रदेश scholarship Portal का उपयोग करने हेतु Problem हो रही है तो उसके लिए भी संपर्क कर सकते हैं
अगर आपका payment नहीं आया हुआ है यानी की छात्रवृत्ति नहीं प्राप्त हुई है तो उसके लिए आप कहां पर complaint करेंगे यह सारी चीज यहां पर देखने के लिए मिलेगी यहीं पर बहुत सारे छात्र ऐसे होते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं
लेकिन उनका छात्रवृत्ति नहीं आता है अथवा Reject कर दिया जाता है तो इन सभी चीजों के बारे में पूरी डिटेल जानने के लिए आपको toll free number पर का संपर्क करना होगा जो कि आपको नीचे हमने बताया कि कैसे आप संपर्क कर सकते हैं
यूपी स्कॉलरशिप के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन क्या है?
Department | Helpline Number | Contact Person | Working Hours |
समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 | 0522-3538700 | श्री आर0पी0 सिंह | प्रातः 09:30 बजे से सायं 06:00 बजे तक (अवकाश के दिनों को छोड़कर) |
समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 | 0522-3538700 | श्री सिद्धार्थ मिश्र | प्रातः 09:30 बजे से सायं 06:00 बजे तक (अवकाश के दिनों को छोड़कर) |
18001805131 | श्री अजित प्रताप सिंह | ||
अल्प-संख्यक कल्याण विभाग उ0प्र0 | 0522-2286150 | श्री शेषनाथ पाण्डेय | प्रातः ९:३० से सायं ६:०० बजे तक अवकाश के दिनों को छोड़कर |
यहां पर आपको उत्तर प्रदेश के लिए कुछ helpline number दी गई है जहां पर अलग-अलग लोगों से आप लोग contact कर सकते हैं और यहां पर इन सभी के contact करने का एक समय भी प्रदान किया गया है जहां पर समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की डिपार्टमेंट में आप संपर्क कर सकते हैं यहां पर ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से नंबर को लिया गया है
मैं छात्रवृत्ति न मिलने की शिकायत कैसे करूँ?
अगर आपका payment अभी तक रिसीव नहीं हुआ है और आने सभी स्टूडेंट का छात्रवृत्ति रिसीव हो चुका है तो उसके लिए आप कैसे complaint करेंगे और कहां पर complaint करेंगे तो उसके लिए Government Portal के द्वारा जो नंबर इशू किया गया है
वह 18001805131 (Backward Class Welfare), 18001805229 (Minority Welfare) है जिसके माध्यम से अलग-अलग वर्ग के लोग यहां पर complaint कर सकते हैं अगर आप इस mobile number पर फोन करते हैं
तो आपके सामने से ऑफिसर बात करते हुए नजर आएंगे और आपको अपनी स्थिति को बतानी है और पूछनी है कि आखिर में हमारा scholarship क्यों नहीं आया है तो वह आपको उसका रीजन बताएंगे
कि आपकी कागज में कोई गड़बड़ी थी या फिर वैसे ही Reject कर दिया गया है या फिर आपका कितने दिनों में scholarship आ सकती है स्टेटस को चेक करके बता सकते हैं
ओबीसी के लिए यूपी छात्रवृत्ति हेल्पलाइन नंबर
अगर आप ओबीसी समाज से बिलॉन्ग करते हैं तो उसके लिए Government के द्वारा जो scholarship पर helpline number चलाई जा रही है वह 18001805131 है इसके माध्यम से आप संपर्क कर सकते हैं और उन पर बात कर सकते हैं और बता सकते हैं अपने scholarship के बारे में अगर scholarship नहीं प्राप्त हुई है या फिर आप फॉर्म नहीं फिल अप कर पा रहे हैं या अगर किसी भी प्रकार का Problem हो रहा है और आपको जानकारी लेनी है तो उसके लिए इस नंबर पर contact कर सकते हैं
एससी के लिए छात्रवृत्ति हेल्पलाइन नंबर
अप scholarship helpline number फॉर sc समाज समाज के लिए देखने के लिए मिलता है जहां पर आप इस नंबर 0522-3538700 पर संपर्क कर सकते हैं और उचित जानकारी तथा हेल्प को प्राप्त कर सकते हैं वहीं पर देखने के लिए मिलती है
कि अगर यहां पर जनरल वर्क और एसएससी वर्ग के लिए सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक इस helpline number की मदद ले सकते हैं बाकी अवकाश के दिनों की छुट्टी भी रहेगी तो आप इन्हीं टाइम के अंतराल में इस नंबर पर फोन करेंगे तो ही पर्याप्त सहायता प्राप्त होगी
सेंट के लिए छात्रवृत्ति हेल्पलाइन नंबर
उत्तर प्रदेश scholarship helpline number st समाज के लिए 18001805131 चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से आप संपर्क कर सकते हैं
और अपने scholarship से related जानकारी तथा hellp को प्राप्त कर सकते हैं अगर आप कोई किसी भी प्रकार की Problem हो रही है अथवा आपको अभी तक scholarship नहीं मिली है तो क्यों नहीं मिली है ऐसी कई सारी जानकारी यह लोग आपको प्राप्त करके दे देंगे तो यहां पर आपको बेहतरीन सुविधा मिल जाता है जहां पर आप इन सभी फोन नंबर का उपयोग करके अपने आवश्यकता अनुसार जानकारी पूछ सकते हैं जो की scholarship से अकॉर्डिंग आपको जानकारी देखने के लिए मिलेगी
FAQ
छात्रवृत्ति पोर्टल क्या है
छात्रवृत्ति पोर्टल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिससे उत्तर प्रदेश के सभी छात्र अपने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करें?
छात्रवृत्ति आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश के छात्रवृत्ति वाले पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा और वहां पर आवश्यक दस्तावेज को जमा करना होगा
कौन-कौन सी छात्रवृत्तियाँ उपलब्ध हैं?
उत्तर प्रदेश के छात्रवृत्ति वाले पोर्टल पर आपको विभिन्न छात्रवृत्तियां उपलब्ध है तथा आपको प्रीमेट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, दशमोत्तर, जैसे चीज उपलब्ध देखने के लिए मिलेंगे