उत्तर प्रदेश 2024 Scholarship from को online apply करने के लिए आप लोग किस प्रकार से from को भरेंगे यह सारी चीज यहां पर देखने के लिए मिलने वाली है साथ में उनकी जो Eligibility है इस योजना के लिए वह कितनी रखी गई है इसके लिए भी देखने के लिए मिलती है दरअसल उत्तर प्रदेश Government जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है उनको छात्रवृत्ति प्रदान करती है ताकि उनको उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके और इसके अलावा यहां पर यह सारी योजनाएं शिक्षा मंत्री के द्वारा चलाई जा रही है
जिसके चलते कोई भी आर्थिक रूप से अगर कमजोर है तो उसको भी बेहतरीन और अच्छी शिक्षा तथा बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था प्रदान करने की तरफ सरकार का प्रावधान रखा गया है जिसकी वजह से लगभग लाखों लोग apply करते हैं छात्रवृत्ति के लिए और लगभग सभी को यहां पर उनकी इनकम के हिसाब से छात्रवृत्ति प्राप्त भी होती है
इसमें किसी भी प्रकार की फिक्स छात्रवृत्ति नहीं है बल्कि जो फैमिली की आय के ऊपर Depends करती है कि आपके पिताजी की आय प्रमाण पत्र में कितना ज्यादा इनकम है और कितना काम इनकम है इसके ऊपर Depends करता है कि आपका छात्रवृत्ति कितना दिया जाएगा चलिए हम देखते हैं कि किस प्रकार से आप फॉर्म को फिलप करेंगे इसलिए पहले उनकी जो कुछ क्राइटेरिया है उसको जरूर देखें
यूपी छात्रवृत्ति पात्रता मानदंड 2024
उत्तर प्रदेश Scholarship के लिए अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आप Scholarship के लिए apply कर सकते हैं जहां पर अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और किसी ऐसे इंस्टिट्यूट में पढ़ते हैं जो कि उत्तर प्रदेश से बाहर है
फिर भी आप इसके लिए apply करने के लिए eligible है बस यही है कि आपको जो Education Retirement होती है वह 9 अथवा दसवीं क्लास में पहुंचने के बाद में ही apply कर सकते हैं थोड़ा इस चीज के लिए eligible होंगे
read more: UP Scholarship Helpline Number; आवेदन प्रक्रिया, पात्रता
Table
आवश्यक विवरण | Eligibility Criteria |
---|---|
निवासी | उत्तर प्रदेश के निवासी |
शैक्षिक योग्यता | कक्षा 9 वीं या उससे ऊपर |
पारिवारिक आय | परिवार की आय लागू |
आय प्रमाण पत्र | आय का प्रमाण पत्र |
जाति प्रमाण पत्र | यदि लागू हो |
आधार कार्ड | आधार कार्ड |
निवास प्रमाण पत्र | निवास का प्रमाण पत्र |
मोबाइल नंबर | संपर्क के लिए |
बैंक पासबुक | बैंक खाता जानकारी |
मार्कशीट | पिछले कक्षा की मार्कशीट |
इंस्टीट्यूट फीस रसीद | इंस्टीट्यूट फीस की रसीद |
व्यक्तिगत विवरण
उत्तर प्रदेश Scholarship के Eligibility के लिए आपकी personal details और आपका कागज काफी ज्यादा अधिक आपस में मैच होने चाहिए जैसे कि आपका आधार कार्ड में जो आगे है वह आगे आपकी मार्कशीट पर होनी चाहिए और इसके अलावा नाम में किसी भी प्रकार की Difference नहीं होना चाहिए
यानी कि लगभग आपकी जो कागज है personal details कि वह पूरी तरह से सही और शुद्ध होना चाहिए जिसके चलते फॉर्म भरने के बाद में Reservation का सामना न करना पड़े
पारिवारिक आय विवरण
उत्तर प्रदेश Scholarship योजना में लाभ लेने के लिए आपकी फैमिली की इनकम 2.5 लाख से ऊपर नहीं होनी चाहिए आपके पिताजी का आय प्रमाण पत्र छात्रवृत्ति online करने के समय लगता है और उसे प्रमाण पत्र के अनुसार ही आपको छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी अगर प्रमाण पत्र में आपके पिताजी की इनकम एनुअल रूल से ज्यादा अधिक देखने के लिए मिलती है
तो इस बेसिस पर आपको काम छात्रवृत्ति प्राप्त होगी और अगर आय प्रमाण पत्र में काम इनकम है एनुअल रूप से तो आपको अधिकतम छात्रवृत्ति Government के द्वारा प्रदान की जाएगी यह Depends करती है कि आपकी फैमिली की इनकम प्रमाण पत्र में कितना पैसा लिखा हुआ है
शैक्षिक आवश्यकताओं
उत्तर प्रदेश Scholarship योजना के लिए एजुकेशन की जूलिजिबिलिटी है वह क्लास 9वी से आप apply कर सकते हैं और क्लास 10 अथवा क्लास 9वी में पहुंचने के बाद में ही apply करने के लिए eligible होंगे इसके अलावा क्लास 9 से नीचे की क्लास में है
तो आप इस योजना के तहत बिल्कुल भी apply नहीं कर सकते हैं इसके लिए जब आप क्लास 9 में पहुंच जाए तो सही से अपनी कागज और पिता की इनकम प्रमाण पत्र को सही करने के बाद में apply कर सकते हैं
आवश्यक दस्तावेज
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- मार्कशीट
- इंस्टीट्यूट फीस रशीद
2023-24 के लिए यूपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश 2023 और 24 के लिए online फॉर्म apply करने हेतु सबसे पहले official website उत्तर प्रदेश scholarship.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद में वहां पर आप जिस भी क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन apply करना चाहते हैं Scholarship के लिए उसके लिए आपको नीचे स्टेप्स दिए गए हैं तो आप निजी दिए गए स्टेप को फॉलो करके apply कर सकते हैं
प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति
- प्री मैट्रिक Scholarship apply करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश के offical Scholarship वेबसाइट पर जानी है
- जो कि आपके सामने कुछ इस प्रकार से देखने के लिए मिलेगा
- यहां पर आपको सबसे पहले Student वाले क्षेत्र में जाना है और registration बटन पर क्लिक कर देना है
- अब आपके सामने यहां पर एक दूसरा पेज ओपन होगा यहां पर आपको सेलेक्ट करना है फ्री मैट्रिक फ्रेश के ऊपर क्लिक कर देना है
- क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक registration फॉर्म ओपन हो जाएगा यहां पर आपको अपना जिला से लेकर के सारी चीजों को सेलेक्ट करना है जो की पूछी गई जानकारी को उचित तरीके से भरें
- उसके बाद में आपके मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन यहां पर होगा तो मोबाइल नंबर पर ओटीपी गया होगा उसको यहां पर इंटर करना है
- मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के बाद में आपका registration यहां पर कंप्लीट हो जाता है जो कि आसानी के साथ में आप लोगों ने रजिस्टर करके उसको प्रिंट कर लेना है
- registration कंप्लीट होने के बाद में आपको चले आना है फिर से होम पेज पर और फिर उसके बाद में आपके यहां पर फ्रेश login में फ्री मैट्रिक्स login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- यहां पर आपको पूछी गई डिटेल जैसे कि आवेदन प्रकार पाठ्यक्रम का प्रकार और registration संख्या भरने के बाद में मोबाइल नंबर डालना है और फिर आपको यहां पर पासवर्ड को भी डालना है जो कि अपने रजिस्टर सुन करते समय बनाया था और फिर उसके बाद में submit बटन पर क्लिक कर देना है
- अब आपके सामने नया डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा
- यहां पर आपको सबसे पहले डिजिलॉकर वेरीफाई करनी होगी जो कि अभी हाल ही में नया ऑप्शन इसके अंदर देखने के लिए मिलता है
- डिजिलॉकर वेरिफिकेशन के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस प्रकार से ऑप्शन आएगा यहां पर आपको क्लिक कर देना है क्लिक हेरे फॉर डिजिलॉकर वेरिफिकेशन वाले ऑप्शन पर
- अब यहां पर आपको डिजिलॉकर को वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को इंटर करना होगा अगर आपके पास डिजिलॉकर का अकाउंट नहीं है तो आप एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अकाउंट को क्रिएट करने के बाद में यहां पर डिजिलॉकर को ऐड कर सकते हैं
- अब उसके बाद में आप लोगों को आवेदन फार्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर यहां पर इस प्रकार से आपका आवेदन फॉर्म देखने के लिए मिल जाएगा यहां पर आपको पूरी जानकारी काफी ज्यादा सही तरीके से फिल अप करनी होगी
- उसके बाद में आपको आवेदन पत्र को संशोधित करने का भी ऑप्शन यहां पर प्रदान किया जाता है
- फिर आए एवं जाति प्रमाणीकरण हेतु आपके यहां पर आय प्रमाण पत्र और जात प्रमाण पत्र को इंटर करना होगा यानी कि अगर आपके पिताजी का आय प्रमाण पत्र बना हुआ है और आपका जाति प्रमाण पत्र यहां पर डॉक्यूमेंट के रूप में अपलोड करनी होंगे
- उसके बाद में आपको अपना आधार कार्ड नंबर का प्रमाण देना होगा यानी कि आधार कार्ड नंबर डालेंगे तो और उसे पर लिंक मोबाइल नंबर ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई किए जाएंगे
- उसके बाद में जांच के लिए आपको आवेदन प्रिंट को निकालना है और फिर स्कूल में जाकर के सबमिट करना है
- संस्था में जमा करने के बाद में आप का आवेदन यहां पर कंप्लीट हो जाएगा
इस प्रकार से आप आसानी के साथ में pre मैट्रिक के लिए apply कर पाएंगे इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी प्रॉब्लम देखने के लिए नहीं मिलेगी
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
- पोस्ट मैट्रिक Scholarship के लिए apply करने के लिए आपको सबसे पहले गवर्नर उत्तर प्रदेश की Scholarship की official website पर जाना है
- Government की official website पर जाने के बाद में आपको सबसे पहले Student वाले क्षेत्र में जाना है
- फिर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक कर देना है
- उसके बाद में पोस्ट मैट्रिक Scholarship वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा
- यहां पर आपको फिर बाद में मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन है
- फिर उसके बाद में आपको फिर से वापस होम पेज पर आना है
- फिर Student वाले क्षेत्र पर जाने के बाद में फ्रेश login वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- अब आपके सामने एक लॉगिन पेज ओपन होगा
- यहां पर आपको आईडी पासवर्ड को इंटर करना होगा
- उसके बाद में आपके सामने एक डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा
- डैशबोर्ड ओपन होने के बाद में आपको स्टेप बाय स्टेप पूछे की जानकारी को सही तरीके से उपलब्ध करना है
- तथा रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स को अपलोड करने के बाद में आपको एप्लीकेशन को प्रिंट करने का ऑप्शन मिलेगा प्रिंट कर सके आप जिस भी संस्थान में पढ़ते हैं वहां पर जाकर के जमा करना होता है
read more; up scholarship correction; ऑनलाइन फॉर्म संशोधन कैसे करें
तो इस प्रकार से आपकी जो रजिस्ट्रेशन है वह कंप्लीट हो जाएगी तो अगर आप लोगों ने ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करेंगे जो की सबसे पहले प्री मैट्रिक Scholarship के लिए जो सिस्टम बताया गया है ठीक उसी प्रकार से इसमें भी आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए पूरी सुविधाएं फॉलो करने होते हैं वहीं पर देखने के लिए मिलती है कि यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप सारी चीजों को फॉलो करेंगे तो आसानी के साथ में पोस्ट मैट्रिक Scholarship के लिए तथा अन्य Scholarship from को भी apply कर पाएंगे