How to renew UP Scholarship- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप गाइड

UP Scholarship को अगर आप renew करना चाहते हैं तो उसके लिए किस प्रकार से आप कर सकते हैं यह सारी चीज आपको स्टेप बाय स्टेप guidance दिए गए हैं अगर देखा जाए तो उत्तर प्रदेश में अगर आपने 1 साल छात्रवृत्ति को प्राप्त की है और जैसे ही जब आपकी Class आगे बढ़ती है तो उसी के साथ में आपको अपनी छात्रवृत्ति का जो फार्म है

वह अप scholarship.gov.in Website पर जाकर के आपको अपडेट अथवा renew भी करनी होती है उसके बाद में आपको अगले Class के लिए फिर से छात्रवृत्ति प्राप्त करने के पात्र हो जाते हैं तो किस प्रकार से आप लोग अपने scholarship रिनुअल के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं अथवा खुद से कैसे करेंगे official Website के माध्यम से इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को जांच करें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तालिका

read more: How to Fill UP Scholarship Online Form; पात्रता मानदंड और आवश्यक दस्तावेज

चरणकार्रवाई
1. UP Scholarship की official Website पर जाएंअपने वेब ब्राउज़र में UP Scholarship की official Website पर पहुँचें।
2. Student वाले क्षेत्र में जाएं और renewal login करेंसाइट पर, आपको ‘Student’ वाले क्षेत्र में जाने के लिए कहा जाएगा, वहाँ आपको ‘Renewal Login’ विकल्प मिलेगा।
3. Class क्लीयर करेंअपनी क्लास को सेलेक्ट करें: Post-Matric, Intermediate, या अन्य।
4. फॉर्म भरें और सबमिट करेंअपनी पिछली साल की जानकारी भरें, जैसे कि पाठ्यक्रम, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, आदि, और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. आधार कार्ड वेरिफाईआधार नंबर और जन्मतिथि डालें, फिर ‘आधार वेरिफाई’ बटन पर क्लिक करें। अधिकारिक वेरिफिकेशन के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे आपको फॉर्म में दर्ज करना होगा।
6. एमसीपी सत्यापनअपने मोबाइल नंबर को दर्ज करें और captcha कोड को भरें, फिर अपने मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें और ‘एमसीपी सत्यापन’ बटन पर क्लिक करें।
7. सामग्री सत्यापनआपको अपने आवेदन पत्र को संशोधित करने के लिए एक और बटन को क्लिक करना होगा।
8. आवेदन पत्र भरें और सबमिट करेंफॉर्म में आवश्यक जानकारी भरें, फिर सबमिट करें।
9. आवेदन सबमिट करेंअपने आवेदन को सबमिट करें और इसे प्रिंट करें।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मार्कशीट
  • स्कूल फीस रशीद
  • मोबाइल नंबर सहित आवश्यकता अनुसार अन्य दस्तावेज

यूपी छात्रवृत्ति नवीनीकरण के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको UP Scholarship की official Website पर जाना है
सबसे पहले आपको UP Scholarship की official Website पर जाना है
  • उसके बाद में आपके Student वाले क्षेत्र में जाएंगे तो आपको एक renewal login करके Option देखने के लिए मिलेगा
  • जब आप उसको उसे पर माउस को हवा करेंगे तो फिर आपको यहां पर आपकी Class क्लीयरलिफाई करने का Option मिलता है जहां पर पोस्ट मैट्रिक Student है तो आपको उसे पर Click करना है अथवा इंटरमीडिएट पर Click कर देना है और अगर आप इंटरमीडिएट से बाहर किसी अन्य कोर्स कर रहे तो आप ऑटोमेटिक एंड अदर थन इंटर Student करके Option पर Click करना है या फिर अगर दूसरे स्टेट के हैं तो आपको पोस्ट मैट्रिक आदर्श स्टेट Student करके Click कर देना है
  • इस प्रकार से Click करने के बाद में नीचे एक login फॉर्म ओपन होगा
इस प्रकार से Click करने के बाद में नीचे एक login फॉर्म ओपन होगा
  • फार्म में पिछले साल जो जानकारी आपने registration कर लिए इस समय भरी थी जैसे कि आवेदन प्रकार पाठ्यक्रम और registration संख्या साथी में जन्मतिथि और अपना पासवर्ड डालने के बाद में सबमिट बटन पर Click कर देना है
फार्म में पिछले साल जो जानकारी आपने registration कर लिए इस समय भरी थी जैसे कि आवेदन प्रकार पाठ्यक्रम और registration संख्या साथी में जन्मतिथि और अपना पासवर्ड डालने के बाद में सबमिट बटन पर Click कर देना है
  • उसके बाद में आपके सामने एक डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा यहां पर प्रमाणीकरण हेतु आधार नंबर वाले Option पर Click कर देना है
  • इस प्रकार से आपके सामने फॉर्म ओपन हो गए यहां पर अपने आधार नंबर को इंटर करना होगा और जन्मतिथि डालनी है आधार वाले बटन पर Click कर देना है
इस प्रकार से आपके सामने फॉर्म ओपन हो गए यहां पर अपने आधार नंबर को इंटर करना होगा और जन्मतिथि डालनी है आधार वाले बटन पर Click कर देना है
  • आधार कार्ड वेरीफाई करने के लिए तीन अटेंड दिए जाते हैं यहां पर आपको जब वेरीफाई हो जाएगा तो आधार डेमो ग्राफिक ऑथेंटिकेशन इस प्रकार से सही बताया और फिर उसके बाद में Click हेयर का आधार ओटीपी वाले Option पर Click कर देना है
आधार कार्ड वेरीफाई करने के लिए तीन अटेंड दिए जाते हैं यहां पर आपको जब वेरीफाई हो जाएगा तो आधार डेमो ग्राफिक ऑथेंटिकेशन इस प्रकार से सही बताया और फिर उसके बाद में Click हेयर का आधार ओटीपी वाले Option पर Click कर देना है
  • आपका आधार के साथ में लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उसको यहां पर फिलप करना है और वेरीफाई आधार बाय मोबाइल ओटीपी वाले बटन पर Click कर देना है
आपका आधार के साथ में लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उसको यहां पर फिलप करना है और वेरीफाई आधार बाय मोबाइल ओटीपी वाले बटन पर Click कर देना है
  • इस प्रकार से आपका एक स्टेप पूरी तरह से यहां पर कंप्लीट हो जाता है और फिर दूसरे स्टेट में आपके मोबाइल नंबर सत्यापन हेतु वाले Option पर Click कर देना है
image 172
  • यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा और फिर उसके बाद में captcha कोड को फिल अप करना है
यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा और फिर उसके बाद में captcha कोड को फिल अप करना है
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा उसको डालकर अपने सत्यापन पूरी करनी है
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा उसको डालकर अपने सत्यापन पूरी करनी है
  • अब आपको एमसीपी सत्यापन वाले बटन पर Click कर देना है
अब आपको एमसीपी सत्यापन वाले बटन पर Click कर देना है
  • आपको सिर्फ चेक एनपीसीआई स्टेटस वाले बटन पर Click करना है यह चीज यहीं पर कंप्लीट हो जाएगी
आपको सिर्फ चेक एनपीसीआई स्टेटस वाले बटन पर Click करना है यह चीज यहीं पर कंप्लीट हो जाएगी
  • आगे वाले स्टेप में आपको प्रमाणीकरण हेतु आवेदन पत्र को संशोधित करने वाले Option पर Click करना है
आगे वाले स्टेप में आपको प्रमाणीकरण हेतु आवेदन पत्र को संशोधित करने वाले Option पर Click करना है
  • यहां पर आपको फॉर्म को सही तरीके से भरना है जैसे की registration में देख लेनी है फिर शैक्षिक में सही तरीके से फॉर्म में उचित जानकारी होने फिर बैंक को देख सकते हैं और शुल्क संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं साथी में गत वर्ष सहित सारी फॉर्म को सही तरीके से भरना है प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद में आपको सबमिट कर देना है
आपको इसे सबमिट करना होगा.
  • उसके बाद में सही से फॉर्म भर जाने के बाद में आपको जांच के उपरोक्त आवेदन सबमिट करें और यहां पर आपको इस आवेदन को पूरी तरह से सबमिट करके और फिर प्रिंट कर लेना है

इस प्रकार से आपकी renewal कंप्लीट हो जाती है जो कि अगर आप ऊपर दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करेंगे तो आपको काफी ज्यादा आसानी होगी करने में

नवीनीकरण आवेदन के लिए लॉगिन करने के चरण

  • login करने के लिए सबसे पहले UP Scholarship की official Website पर जाना है
login करने के लिए सबसे पहले UP Scholarship की official Website पर जाना है
  • उसके बाद में आपके Student वाले क्षेत्र में जाना है जहां पर इंटरमीडिएट Student login अथवा आप अपने हिसाब से जितने प्रकार के login करना चाहते हैं अथवा जिस पर प्रकार से आपका registration है उसे पर Click कर देना है
  • उसके बाद में आपके सामने एक login फॉर्म ओपन हो जाएगा
उसके बाद में आपके सामने एक login फॉर्म ओपन हो जाएगा
  • यहां पर आपको अपना आवेदन प्रकार इंटर करना है और उसके बाद में पाठ्यक्रम का प्रकार डालना होगा साथी में पूछे गए सभी जानकारी को सही उचित तरीके से फिल अप करना है और फिर उसके बाद में सबमिट बटन पर Click कर देना है

इस प्रकार से आप renew अल के लिए भी login कर सकते हैं जिसमें कुछ खास यहां पर प्रॉब्लम नहीं होने वाली है और आसानी के साथ में आप स्टॉक को फॉलो करके फिर से अप्लाई कर सकते हैं और हर साल आपको scholarship को renewal करना होता है तो आप इसी स्टेप को फॉलो करके सहजता के साथ में कर सकते हैं

Read more: UP Scholarship Suspect List 2024; स्टेटस चेक करें और संशोधन की प्रक्रिया को समझें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now